झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फेसबुक पर प्यार चढ़ा परवान, शादी के लिए घरवालों ने किया इंकार तो कपल ने उठाया खौफनाक कदम - शादी कर खाई जहर की गोली

गोड्डा में एक महीने पहले हुए फेसबुक के जरिए प्यार ने एक युवक-युवती को जहर खाने में मजबूर कर दिया. दरअसल, युवती की शादी कही और तय कर दी गई थी. जिसका युवती ने विरोध किया था. वहीं, अंतत: युवक-युवती ने पहले शादी की फिर दोनों ने जहर खा लिया. युवती की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है,

प्रेमी य़ुवक

By

Published : Nov 9, 2019, 9:42 AM IST

गोड्डा: बलबड्डा थाना क्षेत्र के खेत में युवक-युवती को देख लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची ने जांच किया तो पाया कि दोनों बेहोश थे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की जांच में जुट गई.

देखें पूरी खबर

इधर, गोड्डा सदर अस्पताल ने युवती को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, युवक का इलाज सदर अस्पताल गोड्डा में ही चल रहा है, युवक खतरे से बाहर है. हालांकि, युवक-युवती की हालात देख लोगों को अंदाजा हो गया था कि ये प्रेम प्रसंग का मामला है.

ये भी देखें- शराब के दुष्प्रभाव को लेकर झारखंड हाई कोर्ट सख्त, सरकार के कई विभाग से मांगा गया जवाब

होश में आने के बाद युवक ने जो कहानी बताई उसके अनुसार ये एक महीने पहले पनपे फेसबुक प्यार की प्रेम कहानी निकली. युवक के अनुसार दोनों एक दूसरे से फेसबुक के जरिए मिलें और फिर प्यार हो गया. लड़की के मां-बाप नहीं है, ऐसे में वो नाना-नानी के घर में रहा करती थी, इसी बीच लड़की की शादी कही और तय कर दी गई. जिसका उसने विरोध भी किया था. ऐसे में लड़की ने साथ जीने मारने के वादे को निभाने के लिए लड़के को फोन पर बुलाया और पहले मंदिर में शादी की और फिर सल्फास की गोली खा ली. लड़के की माने तो उसका कहना है कि उसे वोमेटिंग हो गया, लेकिन लड़की को नही हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details