झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

क्या है गोड्डा का 'गणित', 98 टेबल पर 26 राउंड तक चलेगी मतों की गिनती - झारखंड समाचार

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब सभी की नजरें परिणाम पर टिकी हैं. इधर गोड्डा में मतों की गिनती 26 राउंड तक चलेगी.

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात जवान

By

Published : May 22, 2019, 1:21 PM IST

गोड्डा: लोकसभा चुनाव के मतगणना की शुरुआत होने में महज कुछ ही घंटे बचे हैं ऐसे में प्रत्याशियों की धड़कने भी तेज हो गई हैं और दिन चढ़ते ही ये संकेत मिलने शुरू हो जाएंगे कि कौन मैदान में अंतिम परिणाम आने तक जूझता नजर आएगा और कौन जल्दी ही मैदान छोड़ देगा.गोड्डा सीट के लिए कुल 13 उम्मीदवार मैदान में है. लेकिन यहां सीधी टक्कर भाजपा के निवर्तमान सांसद निशिकांत दुबे और जेवीएम के उम्मीदवार प्रदीप यादव के बीच है.

कुछ इस तरह है मतगणना की तैयारी
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में कुल 2347 मतदान केंद्रों के लिए विधानसभा वार कुल 98 टेबल बनाये गए हैं, जिसमें अधिकतम 26 राउंड तक मतगणना होगी. सबसे कम जरमुंडी में 21 राउंड, महगामा में 23 राउंड, पोड़ैयाहाट में 24, गोड्डा में 25 और मधुपुर और देवघर में सर्वाधिक 26 राउंड में मतगणना होगी.

मतों का हिसाब-किताब
लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 1714882 मातदाताओं में 1188440 लोगों ने मतदान किया है. जबकि 2014 में 1049240 ने मतदान किया था, 2014 में वोटिंग प्रतिशत 66.99 था. जबकि इस दफा 2019 मतदान का प्रतिशत 69.3 प्रतिशत है इस प्रकार 3.4 प्रतिशर मत इस बार ज्यादा पड़े हैं. 2014 का चुनाव त्रिकोणीय मुकाबले में था, जहां निशिकांत दुबे को 380000, फुरकान अंसारी (कांग्रेस) को 320000 औए प्रदीप यादव को 193000 मत मिले थे. लेकिन इस बार सीधा मुकाबला है, इतना तय है कि जितने वाले उम्मीदवार को अपने हिस्से में पांच लाख से ज्यादा मतों की हिस्सेदारी करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details