झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः सामूहिक दुष्कर्म की पीड़ित दिव्यांग नाबालिग निकली कोरोना पॉजिटिव, भेजा गया कोविड हॉस्पिटल - corona positive case in godda

गोड्डा में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़ित दिव्यांग नाबालिग का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. उसे कोविड केअर हॉस्पिटल भेज दिया गया है. वहीं, संपर्क में आए पुलिस के जवान और अन्य लोगों को जांच की सलाह दी गयी है और होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

Corona report of victim of molestation came positive in Godda
Corona report of victim of molestation came positive in Godda

By

Published : Sep 27, 2020, 8:34 PM IST

गोड्डाः जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए सामुहिक दुष्कर्म की पीड़ित दिव्यांग नाबालिग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस कारण पीड़ित की अदालत में बयान दर्ज कराने की कार्रवाई भी नहीं हो पाई. फिलहाल उसे कोविड केअर हॉस्पिटल सिकटिया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सुंदरपहाड़ी थाना प्रभार एसपी सिंह ने बताया कि लड़की की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अदालत में पीड़िता के 164 का बयान दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-पार्टी की तरफ से दी गई जिम्मेवारी को बखूबी निभाउंगा, बिहार चुनाव में होगी एनडीए की जीत: रघुवर दास

जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को हाट से लौटते वक्त चार लोगों ने दिव्यांग नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था, लेकिन चार दिन तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ. तब पीड़ित ने आप बीती सीधे एसपी को सुनाई और मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, तत्कालीन थाना प्रभारी को भी कार्य में लापरवाही बरतने के कारण लाइन हाजिर किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details