झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में बढ़ता कोरोना, एक दिन में मिले 291 मरीज

गोड्डा जिले में लगातार कोरोना के मरीजों की वृद्धि हो रही है. बता दें कि एक दिन में रिकॉर्ड 291 मरीज सामने आए हैं. जिले के सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि की है. वहीं, एसपी वाइएस रमेश ने जिले के लोगों से अपील किया है कि वो बिना वजह से घरों से बाहर नहीं निकलें.

Increased corona infection in Godda, corona infection in Godda, Increase in corona patient in Godda, गोड्डा में बढ़ता कोरोना संक्रमण, गोड्डा में कोरोना संक्रमण, गोड्डा में कोरोना के मरीज में वृद्धि
गोड्डा में बढ़ता कोरोना

By

Published : Aug 5, 2020, 4:46 PM IST

गोड्डा: जिले में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है. एक दिन में जिले में अब तक के रिकॉर्ड 291 मरीज सामने आए हैं. एक दिन पूर्व ही 44 मरीज सामने आए थे. इस तरह गोड्डा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में पांच सौ के आंकड़े को पार गया है. नए मरीजों की पुष्टि सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा ने की है.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने की अपील
जिले में पहला मरीज अन्य जिलों की तुलना में काफी बाद 1 मई को सामने आया था. इतना ही नहीं 20 जुलाई तक महज 40 मरीज ही सामने आए थे. लेकिन इसके बाद लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होने लगी है. कुछ लोग इसे लॉकडाउन में मिल रहे छूट और लोगों के घरों से बेरोकटोक निकलने को वजह बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-राम मंदिर निर्माण के बाद ही टूटेगा मौन व्रत, 30 वर्ष से मौन व्रत में हैं सरस्वती

पुलिस चला रही अभियान
इधर, कोरोना संक्रमण वृद्धि ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. इसके मद्देनजर जिले के पुलिस कप्तान वाइएस रमेश ने जिले के लोगों से अपील किया है कि वो बिना वजह से घरों से बाहर नहीं निकलें. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं. इसके लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान गोड्डा पुलिस चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details