गोड्डा: जिले के मेहरमा का वो बदनाम मोहल्ला जहां लोग जाते भले अपने कदमों से थे, लेकिन लौटने के लिए उसे सहारा की जरूरत हो जाती थी. आज उसके प्रवेश द्वार पर साफ लिखा है बाहरी की नो एंट्री, शराब कोरोना खत्म होने के बाद. जान है तो जहान है.
कोरोना का खौफ
गोड्डा: जिले के मेहरमा का वो बदनाम मोहल्ला जहां लोग जाते भले अपने कदमों से थे, लेकिन लौटने के लिए उसे सहारा की जरूरत हो जाती थी. आज उसके प्रवेश द्वार पर साफ लिखा है बाहरी की नो एंट्री, शराब कोरोना खत्म होने के बाद. जान है तो जहान है.
कोरोना का खौफ
बता दें कि गोड्डा के मेहरमा प्रखंड में कोरोना का खौफ देखा जा रहा है. इस मोहल्ले के इंट्री पॉइंट पर लिखे पोस्टर में साफ लिखा है कि फिलहाल यहां आने पर रोक है, जान ले पहले जिंदगी फिर शराब. साथ ही लिख रखा है कोरोना वायरस को पहले भगाने दो, फिर शराब की बात सोचेंगे.
ये भी पढ़ें-कोविड-19: राज्य सरकार की मदद के लिए तीन युवा IAS आए आगे
प्रवेश द्वार पर पहरेदारी
ये बदलाव एक सुखद है. भले ही यहां नियमों को ताक पर रख शराब परोसे जाते रहे हों. इन्हें हटाये जाने के प्रयास हुए हों. तब भी इस मोहल्ले में शराब बिकने बंद नहीं हुए औए सालों साल मयखाने बेरोक टोक सजते रहे हैं. लेकिन जब बारी देश की आयी तो प्रधानमंत्री के आह्वान और कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी से लड़ने के लिए गांव ने अपने पेशे से तौबा कर लिया. आज पूरी तरह न केवल शराब बंद है, बल्कि बाहरी का प्रवेश भी वर्जित है. गांव के प्रवेश द्वार पर एक चौकीदार पहरेदारी पर भी लगा दी गई है.