झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

किसान बिल पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- ये बिल किसानों और खेतिहर मजदूरों पर क्रूर हमला - राकेश किरण ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

गोड्डा में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश किरण ने केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि बिल पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कृषि पद्दति से पूरा का पूरा कृषि क्षेत्र कॉरपोरेट और उद्योगपतियों के हाथों गिरवी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अनाज के भंडारण की सीमा समाप्त होने से बड़े उद्योगपति सस्ते दर पर अनाज खरीद कर महंगे दर पर बेचेंगे.

congress spokesperson attacks central government in godda, किसान बिल पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने केंद्र पर साधा निशाना
राकेश किरण

By

Published : Sep 27, 2020, 2:29 AM IST

गोड्डा: झारखंड में केंद्र सरकार की ओर से लाए गए किसान बिल के विरोध को लेकर कांग्रेस, किसानों को लामबंद करने में जुटी है. इस बिल को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राकेश किरण गोड्डा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि किसान बिल में उत्पादित अनाज का न्यूनतम समर्थन मूल्य (msp) का कोई जिक्र नहीं है.

देखें पूरी खबर

किसानों और खेतिहर मजदूरों पर क्रूर हमला

राकेश किरण ने कहा कि इस करारनामे वाली कृषि पद्दति से पूरा का पूरा कृषि क्षेत्र कॉरपोरेट और उद्योगपतियों के हाथों गिरवी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अनाज के भंडारण की सीमा समाप्त होने से बड़े उद्योगपति सस्ते दर पर अनाज खरीद कर महंगे दर पर बेचेंगे. पार्टी प्रवक्ता ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये बिल किसानों और खेतिहर मजदूरों पर क्रूर हमला है. साथ ही इस बिल के विरोध में किसानों के हित को लेकर चरणबद्ध अभियान के तहत 28 सितंबर को रांची में एक दिवसीय धरना के साथ राजभवन मार्च होगा, जिसमें राज्यभर के सभी जिलों के प्रमुख पार्टी नेता भाग लेंगे.

और पढ़ें- झारखंड के 1 लाख 36 हजार परीक्षार्थी कर रहे परीक्षा का इंतजार, राज्य सरकार की हरी झंडी का है इंतजार

कांग्रेस प्रवक्ता राकेश किरण ने बताया कि 2 अक्टूबर को किसान मजदूर बचाओ दिवस मनाया जाएगा. इस दिन सभी जिला मुख्यालय और विधानसभा स्तर पर धरना और रैली निकाली जाएगी. इसके साथ ही 10 अक्टूबर को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित की जाएगी. जिसमें राज्यभर के किसान मजदूर हिस्सा लेंगे. पूरे देश स्तर पर 2 से 31 अक्टूबर तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 2 करोड़ हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर पार्टी प्रदेश महासचिव बिंदु मंडल और जिला अध्यक्ष दिनेश यादव मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details