गोड्डा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अप्रैल को रात के 9 बजे 9 मिनट तक दीया और कैंडल जलाने की देशवासियों से अपील की है. पीएम के इस अपील पर तंज कसते हुए महगामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने इसे ड्रामा बताया है.
विधायक दीपिका पांडेय सिंह विधायक का पीएम पर तंज
दीपिका पांडेय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ हजारों लाखों गरीब लॉकडाउन की वजह से भूखे मर रहे हैं. विधायक ने कहा कि अचानक से मजदूरों की समस्या से फोकस हटा, माइनॉरिटी पर केंद्रित किया जाना, महामारी के वक्त भी दुर्भावना फैलाना, आखिर ये प्रधानमंत्री जी क्या कर रहे हैं. कभी बत्ती बुझाओ, तो कभी दीया जलाओ.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी की अपील का रांची के लोगों में कितना होगा असर, जानिए क्या कहते हैं आम लोग
'प्रधानमंत्री जी से हाथ जोड़कर बिनती'
उन्होंने कहा कि जरूरत है लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए प्रयास किए जाने का. जो चिकित्सक इस वक्त सेवा में लगे हैं, उन्हें सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने का. प्रधानमंत्री जी से हाथ जोड़कर बिनती करते हैं ये ड्रामा बंद कीजिए.
ये भी पढ़ें-हिंदपीढ़ी में लगाए गए मेडिकल कैंप, व्यापक स्तर पर की जा रही है स्क्रीनिंग
अमेरिका से लौटी थी विधायक
बता दें कि विधायक दीपिका पांडेय सिंह कांग्रेस की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव भी हैं. साथ ही वो राहुल गांधी के युथ ब्रिगेड की सक्रिय सदस्य भी हैं और हाल ही में लॉकडाउन से पहले अमेरिका से लौट कर भी आई हैं. उन्होंने भारत आने के बाद खुद को क्वॉरेंटाइन करते हुए स्वास्थ्य जांच कराई थी.