झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा के अडानी पावर प्लांट में नौकरी की पहलः शनिवार दिनभर युवाओं का बायो डाटा जमा लेंगी विधायक दीपिका - employment In Adani Power Plant in Godda

गोड्डा के अडानी पावर प्लांट में नौकरी को लेकर कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह पहल सामने आई है. राज्य सरकार के नियम अनुसार निजी संस्थान में 75 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार देने का प्रावधान है. अडानी पावर प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर 75 प्रतिशत युवाओं को (employment In Adani Power Plant in Godda) मिलेगा. शनिवार को कांग्रेस विधायक गोड्डा डीआरडीए कार्यालय में इच्छुक युवाओं का बायो डाटा कलेक्ट करेंगी.

Congress MLA Initiative to provide job to 75 percent local people at Adani Power Plant in Godda
गोड्डा

By

Published : Nov 12, 2022, 9:27 AM IST

गोड्डाः जिला स्थित अडानी पावर प्लांट में रोजगार को लेकर विधायक की पहल (Congress MLA Initiative to provide job) सामने आई है. प्रदेश सरकार के नियमों के हवाले से गोड्डा में अडानी पावर प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर 75 प्रतिशत युवाओं को मिलने जा रहा (employment In Adani Power Plant in Godda) है. इसको लेकर कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह शनिवार को गोड्डा डीआरडीए कार्यालय से इच्छुक अभ्यर्थियों का बायो डाटा जमा लेंगी.

इसे भी पढ़ें- विधायक की मांगः गोड्डा में अडानी पावर प्लांट में 75 प्रतिशत स्थानीय को मिले नौकरी

स्थानीय लोगों को रोजगार देने की दिशा में खुद विधायक युवाओं का बायो डाटा दिनभर जमा लेंगी. पहले ये स्थान अडानी गेट था जिसे बदलकर डीआरडीए कार्यलय किया गया है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ये कार्यक्रम गोड्डा के मोतिया स्थित अडानी पावर गेट के सामने होना तय था. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप के बाद स्थान परिवर्तित करते हुए अब युवाओं का बायो डाटा डीआरडीए कार्यालय में लिया जाएगा. जिसमें विधायक ने क्षेत्र के सभी युवाओं से बायो डेटा लेकर आने की अपील की है.

देखें पूरी खबर


विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि युवाओं को रोजगार चाहिए है, ऐसे में राज्य सरकार ने स्थानीय लोगों के हित में ये निर्णय लिया है कि किसी भी निजी संस्थान में 75 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को मिले (job to 75 percent local people at Adani Power). गोड्डा जिला में ईसीएल राजमहल परियोजना ललमटिया में पहले से लोग ठगे गए हैं. अब अडानी पावर प्लांट जिसमें उत्पादन दिसंबर में शुरू होना है, इसकी बिजली बंगलादेश जाएगी. इसे लेकर उच्चस्तरीय वार्ता पिछले दिन दिल्ली में गौतम अडानी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच हुई थी.


हाल ही में इसे लेकर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने भी मामला उठाया था. तब प्रदीप यादव ने कहा था कि उन्होंने युवाओं को स्थानीय अडानी पावर प्लांट में रोजगार देने को लेकर आवाज उठाई तो केंद्र के इशारे पर उनके घर आईटी रेड हुई. पहले भी अडानी का विरोध करने पर पांच माह से ज्यादा जेल में रहना पड़ा था. हालांकि जो हो ये मामला राजनीतिक रूप से जहा तूल पकड़ रहा है. वहीं अडानी पावर प्लांट में नौकरी को लेकर युवाओं में उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details