गोड्डा:छठ पूजा को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन को लेकर एक तरफ विपक्ष हमलावर है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि यह फरमान केंद्र सरकार की ओर से ही जारी किया गया है. उन्हीं के कहने पर ताली बजी, उनके कहने पर दीये जले और ये आदेश भी उन्हीं का है. राज्य सरकार को मजबूरी में उसे मानना होता है.
कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से छठ पर्व को लेकर तालाब और नदी में अर्घ्य के लिए नहीं जाने की बात कही गई है, जिसका विपक्ष ने पूरजोर विरोध किया है. वहीं, सत्ताधारी दल की ओर से इस आदेश में संशोधन का आग्रह जन भावना को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की गई है. इस बाबत महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि कोई नया आदेश राज्य सरकार की ओर से जारी नहीं किया गया है. जो आदेश ईद, दशहरा और दीपावली के दौरान केंद्र सरकार की ओर से जारी हुआ था, वही आदेश छठ पर्व में भी जारी किया गया है.