गोड्डाः जिला में शहरी क्षेत्र में तालाब के साफ सफाई में नगर परिषद जुट गई है. शहर के तालाबों और कझिया नदी की साफ सफाई में कुल चालीस मजदूर जुटे हैं. वहीं कोरोना-19 गाइडलाइन के अनुपालन पर नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा ये काम जिला प्रशासन का है, उनका काम स्वच्छता रखना है वो साफ सफाई करवा रहे हैं.
गोड्डा नगर परिषद छठ को लेकर तत्पर दिखा रही है. लेकिन छठ पूजा को लेकर सरकारी की ओर से जारी नई गाइडलाइंस को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति देखी जा रही है. इसको लेकर नगर परिषद अध्यक्ष का साफ कहना है कि उनकी जिम्मेदारी सफाई की है, बाकी गाइडलाइंस को लेकर सारा काम प्रशासन का है.
नदी-तालाब की हो रही है सफाई
छठ को देखते हुए शहर के आधे दर्ज़न भर तालाब के अलावा कझिया नदी के साफ सफाई में नगर परिषद जुट गई है. इस बार कोरोना के मद्देनजर छठ घाट के आसपास दूर दराज के क्षेत्र में भी स्वच्छता का ख्याल रखा जा रहा है. जिससे ज्यादा भीड़भाड़ की स्थिति होने पर भी लोग सोशल डिस्टेंसिनग बनाकर दूर-दूर खड़े हो सके. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि वो दुर्गापूजा के बाद से ही साफ सफाई शुरू कर दी है. छठ से पूर्व लाइट की भी व्यवस्था जल्द पूरी कर ली जाएगी.