गोड्डाः झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी प्रणय दुबे का पटना में असामयिक निधन हो गया. इससे पार्टी कार्यकर्ता समेत पूरे जिले में शोक की लहर है. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका खेल समेत अन्य सामाजिक कार्यों से काफी नजदीकी सरोकार था. पिछले लोक सभा और विधान सभा चुनाव में उनकी सक्रियता काफी देखी गई थी. प्रणय दुबे का संबंध गोड्डा से था. उनके निधन से अलग-अलग क्षेत्र के लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
झारखंड कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी प्रणय दुबे का निधन, गोड्डा में शोक की लहर - कांग्रेस के सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी प्रणय दुबे का निधन
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी प्रणय दुबे का पटना में असामयिक निधन हो गया. उनके निधन से अलग-अलग क्षेत्र के लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है. वहीं, महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता और सच्चा साथी को खो दिया है.
![झारखंड कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी प्रणय दुबे का निधन, गोड्डा में शोक की लहर congress social media state incharge pranav dubey](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8916239-thumbnail-3x2-img.jpg)
इसे भी पढ़ें-बोकारो में छात्रों को बाइक और साइकिल वितरित, शिक्षा मंत्री ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान
लोगों ने की संवेदना व्यक्त
महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता और सच्चा साथी को खो दिया है. उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है. वहीं कांग्रेस के युवा नेता अभिनव कुमार सिंह ने कहा कि उनका मार्गदर्शक बड़ा भाई उनके बीच से असमय काल के गाल में समा गया, वे इससे काफी मर्माहत है. जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि उनका मार्गदर्शन हमेशा से खेलों के बेहतरी के लिए मिलता था. वे जितने अच्छे सामाजिक सरोकार से जुड़े शख्स थे. उतने ही अच्छे व्यक्ति थे. उनकी कमी सदा गोड्डा के लोगों को खलेगी.