गोड्डा: झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा चलाया रहा संघर्ष यात्रा का पांचवा और आखिरी चरण गोड्डा में जनसमूह के संबोधन के साथ संपन्न हुआ. इसके बाद हेमंत का काफिला सिदो कान्हो की जन्म स्थली भोगनाडीह जाकर उनका आशीर्वाद ग्रहण करेगी.
गोड्डा में JMM की संघर्ष यात्रा, भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान
झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा चलाया रहा संघर्ष यात्रा का पांचवा और आखिरी चरण गोड्डा में जनसमूह के संबोधन के साथ संपन्न हुआ. इसके बाद हेमंत का काफिला सिदो कान्हो की जन्म स्थली भोगनाडीह जाकर उनका आशीर्वाद ग्रहण करेगी.
बता दें कि पिछले 27 सिंतबर को जमशेदपुर से संघर्ष यात्रा की शुरुआत पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन द्वारा किया गया. पूरे झारखंड के विभिन्न जिलों से होते हुए आखिरी दिन संघर्ष यात्रा गोड्डा पहुंची. जहां पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
हेमंत सोरेन ने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं. युवा सड़क पर बेरोजगार घूम रहे हैं. बाहरी लोगों को नौकरी दी जा रही है. कोई नियोजन नीति नहीं है, उद्योगपतियों को किसानों की जमीन ओने-पौने में दे रही है. इससे राज्य तबाह हो रहा हैं. साथ ही कहा कि झारखंड से भी इनका सफाया करना होगा.