गोड्डा: नगर थाना में बुधवार की शाम खूब हंगामा और नारेबाजी हुई. इस दौरान वार्ड पार्षद ने थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया.
गोड्डा: नगर थाना में हंगामा, वार्ड पार्षद ने थाना प्रभारी पर लगाया बदसलूकी का आरोप - गोड्डा नगर थाना
गोड्डा में नगर थाना के समक्ष वार्ड पार्षद और उनके समर्थकों ने काफी देर तक हंगामा किया. इस दौरान वार्ड पार्षद ने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया.
दरअसल, कुछ युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था. वार्ड नंबर 20 के वार्ड पार्षद मो. शमशेर जो नमाज के बाद वापस लौट रहै थे. इसी दौरान उनके कुछ परिचित को पकड़े जाने की सूचना के वाद वे थाने उनसे मिलने गए थे. वार्ड पार्षद के अनुसार, जब वे गेट के समक्ष खड़े थे थाना प्रभारी अपने बोलेरो लेकर गेट के पास आए और वहां से उतर कर वार्ड पार्षद शमशेर के साथ बसलूकी करने के साथ ही उन्हें अपमानित किया.
इसके बाद वार्ड पार्षद के समर्थकों ने थाने के समक्ष खूब हंगामा व नारेबाजी की. इधर, पुलिस प्रशासन ने कहा कि उन्होंने ऐसा किसी के साथ कुछ भी नहीं कहा है. उनके द्वारा किसी को अपमानित नहीं किया गया है. गेट के सामने वार्ड पार्षद का वाहन था, जिसे बस हटाने की बात कही थी.