गोड्डा: सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास जोहार जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों ने सीएम का जमकर स्वागत किया. सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इसके तहत वो राज्य की जनता को अपने कार्यकाल का ब्यौरा देने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-गोड्डा में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भरी हुंकार, कहा- गुंडागर्दी करने वालों की जगह होटवार जेल
जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं, कार्यक्रम के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने अपने ही सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने बताया कि कई ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ अब तक उनके गांव तक नहीं पहुंच पाया है.
वहीं, आम जनता ने भी सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए खोखली योजनाओं की पोल खोलकर रख दी. लोगों ने बताया कि न ही उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है, न ही राशन कार्ड का. हालांकि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सुनकर सारी बातों को अनसुना कर दिया और अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते रह गए.