झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पिछली सरकारों ने किया कागज पर विकास, हम धरातल पर उतार रहे योजनाएं: सीएम हेमंत सोरेन - झारखंड न्यूज

गोड्डा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नए समाहरणालय भवन का उद्घाटन और पुलिस लाइन का शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने सिर्फ कागज पर विकास किया है जबकि उन्होंने जमीन पर विकास किया है.

CM Hemant Soren
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Jul 6, 2022, 8:47 PM IST

गोड्डाः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को नवनिर्मित समाहरणालय भवन का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने पुलिस लाइन भवन का शिलान्यास भी किया. सीएम हेमंत सोरेन ने इस दौरान कई जन कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन ऑनलाइन भी किया.

यह भी पढ़ेंःसोलर एनर्जी से जगमग होगा झारखंड, सीएम हेमंत सोरेन ने की नई सौर ऊर्जा नीति लॉन्च

गोड्डा के अपने कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछली सरकारों ने सिर्फ कागज पर विकास किया. लेकिन उनकी सरकार धरातल पर काम कर रही है, जिसका लाभ ग्रामीण और गरीब जनता को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों गोड्डा को राइस मिल दिया और अब नया समाहरणालय भवन और पुलिस लाइन दे रहे हैं. अपने कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार राज्य के बुजुर्गों, गरीबों, असहायों की सुध ले रही है. इन लोगों को पेंशन के साथ साथ सरकार की योजना से लाभान्वित किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में विधायक प्रदीप यादव और दीपिका पांडेय सिंह भी समाहरणालय पहुंची थी. इस कार्यक्रम में राजमहल सांसद विजय हांसदा और मंत्री आलमगीर आलम भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details