गोड्डा:जिला के सुंदर पहाड़ी प्रखंड स्थित कल्हाजोर गांव बैजल बाबा मेले की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की. इस दौरान उन्होंने महान क्रांतिकारी बैजल बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आम आवाम बैजल बाबा की तरह बने और किसी भी तरह का भ्रष्टाचार दिखे तो एक सिपाही बनकर विरोध करे. उन्होंने मंच से सीधा संदेश दिया कि पहले क्या हुआ उस पर मत जाइए, अब भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.