झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा को सीएम हेमंत सोरेन ने 242 करोड़ की दी सौगात, कहा- लें सरकारी योजनाओं का लाभ, नहीं पड़ेगी राशन कार्ड की जरूरत - गोड्डा में हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों संथाल दौरे पर हैं. इस दौरान सोमवार को उन्होंने गोड्डा को 242 करोड़ की सौगात दी. उन्होंने लोगों से कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेंगे तो राशन कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी.

cm-hemant-soren-gave-242-crore-schemes-to-godda
योजनाओं का शिलान्यास करते सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Apr 10, 2023, 9:41 PM IST

गोड्डा: जिले के सुंदरपहाड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 242 करोड़ की 57 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके साथ ही परिसंपत्ति का भी वितरण किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय बरहेट विधानसभा की यात्रा पर हैं, जहां विकास मेला सह जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

ये भी पढ़ें-Sahibganj News: साहिबगंज में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन, जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

सरकारी योजनाओं का जानने की अपील: गोड्डा के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के घटियारी पंचायत के तसरिया मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गोड्डा पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम लोगों से आह्वान किया कि वे सरकार की विकास योजनाओं का लाभ उठाएं. अगर वे सही तरीके से इन योजनाओं को जान जाएंगे तो उन्हें राशन कार्ड जैसी चीजों की जरूरत तक नहीं पड़ेगी.

फर्जी राशन कार्ड लेकर घूमने वालों पर रखें नजर: उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को सख्त निर्देश है कि कहीं भी कोई गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो उस ओर त्वरित करवाई करे. पूरे भाषण के दौरान जन वितरण प्रणाली को दुरुस्त करने और लोगों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि कई लोग गलत तरीके से दो दो राशन कार्ड लेकर घूम रहे हैं इस पर नजर रखें. वहीं उन्होंने कहा कि अब स्वयं सहायता समूह की महिला पीडीएस की दुकान चलाएंगी, साथ ही कहा कि शिक्षा का पूरा खर्च अब राज्य सरकार उठाएगी और पूरी व्यवस्था को दुरुस्त करेगी.

सांसद और कई विधायक भी रहे मौजूद: तसरिया मैदान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई. इस दौरान राजमहल सांसद विजय हांसदा, पोड़ैयाहाट से कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव, महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह समते कई जेएमम नेता और और अथिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details