झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्र पर झारखंड का एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया, 15 सालों में ओपीडी से आगे नहीं बढ़ पाया देवघर एम्स: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन - etv news

Sarkar Aapke Dwar program in Godda. गोड्डा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने एक बार फिर से केंद्र पर बकाया राशि का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की.

Sarkar Aapke Dwar program in Godda
Sarkar Aapke Dwar program in Godda

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2023, 7:19 PM IST

गोड्डा: जिले के पथरगामा प्रखंड के माल निस्तरा गांव में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि आप सभी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं. इस दौरान उन्होंने 133.14 करोड़ रुपये राशि की कुल 215 योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने 300.96 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया और 6.96 करोड़ रुपये राशि की दो योजनाओं का उद्घाटन भी किया.

'यह जनता की आवाज वाली सरकार':मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में ग्राम गाड़ी योजना के तहत चलने वाली गाड़ियों में बुजुर्ग, महिलाएं और छात्र मुफ्त यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में सभी बुजुर्गों को पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है. खोजने पर भी 60 वर्ष से अधिक उम्र का कोई बुजुर्ग पेंशन का कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यह जनता की आवाज वाली सरकार है, पिछली सरकार नहीं जो पहले की तरह गूंगी, बहरी या अंधी थी. उन्होंने हाल ही में गोड्डा में मलेरिया से हुई मौतों के लिए पुरानी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जहां घर नहीं हैं, लोग खुले में रहते हैं, यह उन गरीबों की बीमारी है. अब इनका ख्याल रखा जायेगा और सभी को एक घर दिया जाएगा.

केंद्र पर झारखंड का एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया:मुख्यमंत्री ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि देवघर का एम्स 15 साल में ओपीडी से आगे नहीं बढ़ पाया है. देश के ज्यादातर अस्पतालों का यही हाल है. केंद्र ने राज्य का 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये बकाया रखा है, जिससे राज्य का विकास हो सकता है. गोड्डा को महगामा में 300 बेड का अस्पताल और 800 किमी लंबी सड़क दी गयी है. राज्य का तेजी से विकास हो रहा है.

वहीं विधायक प्रदीप यादव ने केंद्र सरकार की योजनाओं को कागजी बताया और कहा कि उनकी योजनाएं हवा में हैं जबकि हेमंत सोरेन सरकार की हर योजना जमीन पर उतरती है. इसी का नतीजा है कि आज भीड़ उमड़ रही है. महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि यह सरकार लोगों के दुख-दर्द को समझती है. आज राज्य का विकास हो रहा है.

यह भी पढ़ें:गोड्डा में निमंत्रण पॉलिटिक्स! सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर विधायक अमित मंडल और प्रदीप यादव आमने-सामने

यह भी पढ़ें:पूर्वी सिंहभूम के पोटका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, जिला को दी योजनाओं की सौगात

यह भी पढ़ें:गोड्डा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत बोले, 'विपक्ष को अब जाकर आई है आदिवासियों और भगवान बिरसा मुंडा की याद'

ABOUT THE AUTHOR

...view details