गोड्डाः जिला के ECL राजमहल परियोजना के सीएचपी में कार्यरत सैकड़ों श्रमिकों ने बोनस और एरियर के भुगतान को प्रदर्शन और हड़ताल के साथ काम बंद किया. हड़ताली श्रमिकों को पूर्व विधायक झारखंड मजदूर कल्याण संघ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन ने भी समर्थन किया. श्रमिकों का आरोप है कि उनका बोनस और एरियर बेवजह रोक कर रखा गया है.
बोनस-एरियार की मांग पर ECL राजमहल परियोजना के सीएचपी श्रमिकों की हड़ताल खत्म - गोड्डा में मजदूरों की हड़ताल की खबरें
गोड्डा के ECL राजमहल परियोजना के सीएचपी श्रमिकों ने बोनस और एरियर की मांग को लेकर हड़ताल किया. बाद में प्रबंधन और श्रमिक संगठन के बीच हुए लिखित समझौते और आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म हुआ.
![बोनस-एरियार की मांग पर ECL राजमहल परियोजना के सीएचपी श्रमिकों की हड़ताल खत्म chp workers strike of ecl rajmahal project in godda ends](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9589293-329-9589293-1605767249842.jpg)
इसे भी पढ़ें- गोड्डाः सूप बनाने वालों को बेसब्री से रहता है छठ का इंतजार, कमाई की रहती है उम्मीद
हड़ताल को लेकर ECL प्रबंधन के गंभीरता दिखाई. जिसके बाद प्रबंधन और श्रमिक संगठन के बीच हुए लिखित समझौते और आश्वासनों के बाद हड़ताल खत्म हुआ. इसमें ईसीएल के महाप्रबंधक और सीएचपी इंचार्ज और श्रमिक संघ के प्रतिनिधि पूर्व विधायक राजेश रंजन के बीच वार्ता हुई. जिसमें ये तय हुआ कि सीएचपी संवेदक की ओर से बकाया बोनस और एरियर अगले 25 नवंबर तक हर हाल में भुगतान कर लिया जाएगा. वहीं ये भी तय हुआ कि सीएचपी के संवेदक श्रमिकों को समय से मानदेय का भुगतान नहीं करता है तो उसका प्रॉफिट अमाउंट को तत्काल रोक दिया जाएगा. लगभग चार घंटे तक चली रस्साकस्सी और हो-हंगामे के बाद दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता के बाद हड़ताल समाप्त हुआ.