झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जहरीली गैस से भरे कुएं में जाते ही बच्चे का घुटा दम, बचाने के लिए उतरे 6 लोग भी हुए बेहोश - जहरीली गैस की चपेट में आने से बच्चे की मौत

गोड्डा के ललमटिया थाना इलाके में एक कुएं में उतरने बाद जहरीली गैस की चपेट में आने से 6 लोग बेहोश हो गए हैं, जबकि एक बच्चे की मौत हो गई है.

child died after going into well
child died after going into well

By

Published : Jun 23, 2023, 12:26 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 12:43 PM IST

देखें वीडियो

गोड्डा:जिले के ललमटिया थाना इलाके के राजमहल कोल परियोजना क्षेत्र के बड़ा भोंडाय में एक कुंए सफाई के दौरान हादसा हुआ है. इस हादसे में करीब 6 लोग बेहोश हो गए जबकि एक बच्चे की मौत हो गयी है. बेहोश हुए लोगों को पास के ही महगामा अस्पताल भेजा गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:राजस्थान : सीवरेज लाइन में नीचे उतरे MP के तीन मजदूरों की जहरीली गैस से मौत

जानकारी के मुताबिक, बड़ा भोंडाय गांव में एक ढके हुए पुराने कुएं की साफ सफाई के लिए एक 8 साल का बच्चा कुएं में उतरा, लेकिन वह जैसे ही कुएं के अंदर गया बेहोश हो गया. इसके बाद वहां मौजूद लोग घबरा गए और बच्चे के घर वालों को इसकी सूचना दी गई. आनन फानन में बच्चे के परिजन और कई ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे और बच्चे को बाहर निकालने के लिए कुएं के अंदर घुसे, लेकिन जैसे-जैसे लोग कुएं के अंदर उतरते गए वैसे-वैसे वे जहरीली गैस की चपेट में आते गए और बेहोश होते गए.

हालांकि, इसके बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की और किसी तरह सभी को कुएं से बाहर निकाला, जिसके बाद पता चला कि सबसे पहले जो बच्चा कुएं में उतरा था उसकी जान जा चुकी है. वहीं कुएं से बाहर निकाल कर सभी बेहोश लोगों को महगामा अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति देखते हुए गोड्डा रेफर कर दिया.

ग्रामीणों का कहना है कि कुएं की गहराई करीब 20 फीट है जो काफी दिनों से बंद पड़ा था. लोगों का कहना है कि गर्मी के कारण पानी की किल्लत होने लगी थी, यही वजह रही कि कुएं की सफाई की जानी थी, लेकिन इस हादसे से गांव में मातम पसर गया है.

Last Updated : Jun 23, 2023, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details