गोड्डा:जिला के सुंदरपहाड़ी स्थित बैजल स्थान परिसर में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को बार बार रटवाया. इसके साथ ही उन्होंने विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड नामधारी पार्टी सिर्फ आदिवासियों को ठगने का काम कर रही है. इतना ही नहीं उन्होंने सीधे-सीधे हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि वो अपने पिता के भरोसे राजनीति कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री रघुवर दास का आज का कार्यक्रम, साहिबगंज और गोड्डा का करेंगे दौरा
राहुल गांधी और हेमंत सोरेन पर किया हमला
जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे पूछा. मुख्यमंत्री लगातार झामुमो और झारखंड नामधारी पार्टी नेताओं को कोसते रहे. उन्होंने राहुल गांधी और हेमंत सोरेन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल और हेमंत सोना का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं, ये गरीबों के दुख दर्द नहीं समझ सकते.
आदिवासियों का हमदर्द सिर्फ बीजेपी
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में बीजेपी छोड़कर सभी पार्टियां आदिवासियों को सिर्फ मूर्ख बनाए रखना चाहती है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों का दुख दर्द को सिर्फ बीजेपी समझती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 तक झारखंड को दुनिया का सबसे विकसित राज्य बनाएंगे.
बीजेपी समझती है आदिवासियों का दर्द इसे भी पढ़ें:-12 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का रांची दौरा, नए विधानसभा भवन का करेंगे उद्घाटन
रघुवर दास ने अपने भाषण के दौरान, उज्ज्वला योजना, किसान आशीर्वाद योजना के बारे में बताया और कहा कि डबल इंजन की सरकार में राज्य विकास की ओर अग्रसर है.