झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चामू लोहार हत्याकांड में पुलिस का खुलासा, मुख्य आरोपी जियाउद्दीन गिरफ्तार - क्राइम न्यूज

गोड्डा पुलिस को सफलता मिली है. चामू लोहार हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना इस्तेमाल बाइक और पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है.

आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 31, 2019, 12:37 PM IST

गोड्डा: जिले के महगामा थाना के मोहनपुर में हुए चामू लोहार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गोड्डा पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया है. 18 जून को चामू लोहार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

जानकारी देते एसडीपीओ


घटना का मुख्य शूटर जियाउद्दीन एक महीने से उत्तर प्रदेश के बलिया में छिपा हुआ था. सुपारी किलर जियाउद्दीन देवदाड़ थाना के तालझारी का रहने वाला है. आरोपी ने स्वीकार करते हुए बताया कि उसे चामू लोहार की हत्या के लिए सुपारी दी गयी थी. इसके साथ ही उसने पूरे वारदात की कहानी बताते हुए कहा कि चामू लोहार का पीछा करके उसे गोली मारी.

ये भी पढ़ें:झारखंड कैडर के IAS राजीव कुमार बने देश के वित्त सचिव, सुभाष चंद्र गर्ग की लेगें जगह
इस घटना शामिल 4 अन्य आरोपी अभी भी फरार है. 4 अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं घटना में इस्तेमाल बाइक और पिस्टल बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि मुआवजे की राशि के लिए पूरी घटना को अंजाम दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details