झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में छठ घाट बनकर तैयार, लोगों से सेनेटाइजर न इस्तेमाल करने की अपील

गोड्डा में सभी घाट तैयार है. गोड्डा नगर में घाटों का जायजा खुद नगर परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र उर्फ गुड्डू मंडल ने लिया. इस दौरान उन्होंने सभी घाटों में जाकर साफ-सफाई को खुद देखा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ ही लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की जायेगी.

chhath-ghat-is-ready-in-godda
छठ घाट

By

Published : Nov 20, 2020, 3:18 PM IST

गोड्डा: जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घाटों की साफ-सफाई पूरी हो गयी है. छठ पूजा को लेकर घाट पूरी तरह से सज सवर कर तैयार है. गोड्डा नगर में घाटों का जायजा खुद नगर परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र उर्फ गुड्डू मंडल ने लिया.

देखिए पूरी खबर

इस दौरान उन्होंने सभी घाटों में जाकर साफ-सफाई को खुद देखा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ ही लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही कहा कि व्रती और आम श्रद्धालु सभी कोविड को देखते हुए सुरक्षा उपाय का ख्याल रखें, जिसमें मुख्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं.

ये भी पढे़ं:छठ महापर्व पर माइ स्टाम्प की शुरुआत, मंत्री बोले- कोरोना काल में डाक विभाग की भूमिका उल्लेखनीय

उन्होंने कहा कि सेनेटाइजर का इस्तेमाल नहीं करना है, क्योंकी इस तरह का विशेष गाइडलाइन जारी हुआ है. उन्होंने कहा कि सेनेटाइजर ज्वलनशील होता है. इसके अलावा सभी घाटों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस की मौजूदगी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details