झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जोहार जन-आशीर्वाद यात्रा का रथ पहुंचा पोड़ैयाहाट, निशिकांत दुबे ने प्रदीप यादव पर जमकर साधा निशाना - Johar Jan Aashirwad Yatra

झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी लगातार संथाल परगना दौरे पर है. इस क्रम में जब जोहार जन-आशीर्वाद यात्रा का रथ पोड़ैयाहाट पहुंचा तो मुख्यमंत्री के साथ पहुंचे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया.

सांसद निशिकांत दुबे

By

Published : Sep 23, 2019, 9:08 PM IST

गोड्डा:झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. चुनाव में जीत सुनिश्चित करने और 65 प्लस के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद सभी क्षेत्रों का दौरा कर लगातार अपनी जमीन मजबूत करने में जुट गए हैं. इसी क्रम में जेवीएम विधायक प्रदीप यादव के क्षेत्र पोड़ैयाहाट से जब जोहार जन-आशीर्वाद यात्रा का रथ गुजरा तो मुख्यमंत्री और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रदीप यादव पर जमकर हमला बोला.

देखें पूरी खबर

इशारों-इशारों में विधायक प्रदीप यादव को लिया आड़े हाथ
जोहार जन-आशीर्वाद यात्रा रथ के पोड़ैयाहाट पहुंचने पर सांसद निशीकांत दुबे ने कहा कि राज्य में जब से भाजपा की सरकार आई है, गुंडे-बदमाशों को जेल भेज दिया गया है, यहां से गुंडागर्दी पूरी तरह समाप्त हो गई है और जो बचे-खुचे लोग रह गए हैं उन्हें जल्द ही जेल भेजा जाएगा. अपने इस कथन से उनका इशारा जेवीएम नेता प्रदीप यादव की ओर था, जो फिलहाल अपनी ही पार्टी की एक महिला नेता के साथ छेड़-छाड़ का आरोप झेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें-मिलिए झारखंड के इस 'करिश्माई' अधिकारी से, सरकारें आई और गई टस से मस नहीं हुए गजेंद्र सिंह

क्षेत्र में नहीं होगी पानी की कमी
निशिकांत दुबे ने इस दौरान क्षेत्र की जनता से कई वादे भी किए. उन्होंने इस दौरान क्षेत्र में पानी और सिंचाई की कमी नहीं होने का वादा किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में दोबारा भाजपा की सरकार जब भी आएगी सुगबथान डैम शुरू करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details