गोड्डा:झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. चुनाव में जीत सुनिश्चित करने और 65 प्लस के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद सभी क्षेत्रों का दौरा कर लगातार अपनी जमीन मजबूत करने में जुट गए हैं. इसी क्रम में जेवीएम विधायक प्रदीप यादव के क्षेत्र पोड़ैयाहाट से जब जोहार जन-आशीर्वाद यात्रा का रथ गुजरा तो मुख्यमंत्री और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रदीप यादव पर जमकर हमला बोला.
इशारों-इशारों में विधायक प्रदीप यादव को लिया आड़े हाथ
जोहार जन-आशीर्वाद यात्रा रथ के पोड़ैयाहाट पहुंचने पर सांसद निशीकांत दुबे ने कहा कि राज्य में जब से भाजपा की सरकार आई है, गुंडे-बदमाशों को जेल भेज दिया गया है, यहां से गुंडागर्दी पूरी तरह समाप्त हो गई है और जो बचे-खुचे लोग रह गए हैं उन्हें जल्द ही जेल भेजा जाएगा. अपने इस कथन से उनका इशारा जेवीएम नेता प्रदीप यादव की ओर था, जो फिलहाल अपनी ही पार्टी की एक महिला नेता के साथ छेड़-छाड़ का आरोप झेल रहे हैं.