गोड्डा: जिले की बेटी और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज पढ़ने वाली छात्रा की संदेहास्पद मौत हुई है. छात्रा का शव पतरातू डैम से बरामद किया गया था. इस घटना के विरोध में छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला है. साथ ही मांक कही है कि पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे. इसके लिए ट्वीटर पर जस्टिस का टैग बनाकर ट्रेंड किया जा रहा है. साथ ही लगतार ट्वीट और रिट्वीट किया जा रहा है.
मेडिकल छात्रा संदेहास्पद मौतः विद्यार्थियों ने निकाला कैंडल मार्च, कहा- कातिल को जल्द पकड़े पुलिस - गोड्डा में निकाला गया कैंडल मार्च
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है. जिसके तहत छात्रा के सहपाठियों की तरफ से कैंडल मार्च निकाला गया. साथ ही मार्च के दौरान छात्रा के सहपाठियों का कहना है कि कातिल का जल्द खुलासा करते हुए भेजे.
candle-march-taken-out-in-godda
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः मॉर्निंग वॉक के दौरान चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार, मोबाइल और 9 हजार नगद बरामद
एसआईटी की टीम का गठन
वहीं दूसरी ओर जानकारी के मुताबिक एसआईटी की टीम ने घरवालों से खासतौर पर माता-पिता से बात की. इसके अलावा कुछ लोगों से पूछताछ की बात सामने आ रही है. बता दें किा छात्रा का हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में नामांकन हुआ था और लॉकडाउन के दौरान आठ माह से गोड्डा में ही थी. पिछले दिसंबर में परीक्षा के मद्देनजर कॉलेज गयी थी.