गोड्डाःसदर प्रखंड के नून बट्टा पंचायत स्थित नदी पर वर्षों पहले पुल निर्माण का कार्य शुरू किया गया, ताकि स्थानीय लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो. पुल बनकर तैयार भी हो गया. लेकिन एप्रोच रोड के अभाव में पुल आज भी चालू नहीं हो सका है. अब प्रशासनिक खामियों से परेशान ग्रामीण श्रमदान कर खुद से सड़क बनाने को विवश हैं.
यह भी पढ़ेंःमहज 6 साल पहले बना पुल हुआ जर्जर, पुल की मरम्मती के लिए ग्रामीणों ने की मांग
स्थानीय लोग दिन-रात नदी से होकर आते-जाते हैं. वर्तमान में खेती का समय है और खेत से फसल को खलिहान तक लाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस परेशानी को देखते हुए स्थानीय लोगों ने निर्णय लिया कि अपने स्तर से ही मिट्ठी भरकर सड़क बनाई जाए. इस निर्णय के आलोक में ग्रामीण श्रमदान कर सड़क बनाने में जुटे हैं, ताकि छोटे वाहनों और टैक्टर से फसल खलिहान तक पहुंचाई जा सके.