गोड्डाः जिले में पहली बार पांच दिवसीय बुक फेयर का आयोजन किया गया है. यह आयोजन महिला कॉलेज गोड्डा के स्टेडियम में लगाया गया है. जिसमें दुनिया भर के साहित्यकारों की रचना का हिंदी अनुवाद के साथ ही देश के कई साहित्यकारों की रचना को रखा गया है.
स्वस्थ मानसिक विकास के लिए जरूरीः गोड्डा के लोग बुक फेयर को एक बेहतर प्रयास बता रहे हैं. बड़ी बात की इसकी पहल गोड्डा के मेहरमा स्थित दिनकर पुस्तकालय के द्वारा की गई है. लोग किताबों से जुड़े, उसे पढ़े इसके लिए पुस्तकों पर छूट की भी व्यवस्था है. इस मौके पर दिनकर पुस्तकालय के हिमांशु कुमार ने कहा कि आज जब लोग मोबाइल पर अपना समय जाया करते है और उनमें सही गलत हर तरह की जानकारियां परोसी जाती है, जो लोगों को दिग्भ्रमित करती हैं. ऐसे में पुस्तकों का अध्ययन स्वस्थ मानसिक सोच के विकास के लिए जरूरी है.