गोड्डाः झारखंड के अंतिम चरण के चुनाव के लिए भी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसके साथ ही भाजपा विपक्षी गठबंधन पर हमला कर रही है. इसी क्रम में सांसद राम कृपाल यादव ने विपक्ष को नोटों पर सोने वाला बेईमान तक कह डाला.
गोड्डा में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. जहां बतौर अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद भाजपा नेता राम कृपाल यादव शामिल हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन को खूब खरी खोटी सुनाई.
राम कृपाल यादव ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में रघुवर सरकार की खूब प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में वर्तमान रघुवर सरकार काफी अच्छा काम कर रही है जिससे सबका विकास हो रहा है. वहीं, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के लोग नोटों की गद्दी पर सोने वाले बेईमान लोग है. कहा कि यह गठबंधन केंद्र और राज्य स्तर पर बस बेइमानी के लिए बना है. यही वजह है की उन्हें जेल जाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-इंद्रधनुष टीकाकरण योजना को लेकर मुख्य सचिव ने राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये खास निर्देश
इस दौरान गोड्डा जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा गोड्डा, पोड़ैयाहाट और महगामा से भाजपा उम्मीदवार अमित मंडल, गंगाधर सिंह और विधायक अशोक भगत के अलावा जिले में आंशिक रूप पड़ने वाले बरहेट विधान सभा के उम्मीदवार सिमोन मलतो और बोरियो विधान सभा से सूर्या हांसदा मौजूद रहे.