झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में BJP समर्थित बेबी देवी बनीं जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनीं अन्नू देवी

गोड्डा जिला परिषद के चुनाव में भाजपा समर्थित बेबी देवी की जीत हुई है. उन्होंने रंजना देवी को 13-11 के अंतर से हरा दिया.

BJP supported Baby Devi became Zilla Parishad President
BJP supported Baby Devi became Zilla Parishad President

By

Published : Jun 15, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 5:57 PM IST

गोड्डा:जिला परिषद अध्यक्ष पद के भाजपा समर्थित उम्मीदवार किंकर सिंह की पत्नी बेबी देवी ने रंजना देवी को 13-11 मतों से पराजित किया. वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए राजद नेता पूर्व विधायक संजय यादव की साले की पत्नी अन्नू देवी ने निरंजन पोद्दार को 13-10 के अंतर से पराजित किया. जबकि एक मत अमान्य घोषित हुआ है.

ये भी पढ़ें:गोड्डा में जिप चेयरमैन चुनाव को लेकर राजनीतिक ड्रामेबाजी, भीड़ ने अपहरण के नाम पर रोकी विधायक की गाड़ी


जिला परिषद के मुकाबले में कांग्रेस मनेता प्रदीप यादव के समर्थन वाले उम्मीदवार विकास सिंह की पत्नी रंजना सिंह थीं. उन्हें भाजपा समर्थित उम्मीदवार किंकर सिंह की पत्नी देवी ने हराया है. रंजना सिंह को राजद नेता पूर्व विधायक संजय यादव समेत महागठबंधन के अन्य घटक दलों का साथ भी मिला लेकिन इसके बाद भी जीत बेबी देवी की हुई.

देखें वीडियो

वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए पूर्व विधायक की रिश्तेदार अन्नू देवी ने व्यवसायी निरंजन पोद्दार को 13-10 से हराया है. माना जा रहा है कि निरंजन पोद्दार को विधायक प्रदीप यादव का समर्थन प्राप्त था. जीत के बाद गोड्डा में रैली निकाली गई. इस दौरान संजय यादव ने कहा कि प्रदीप यादव के पक्ष में सारा तंत्र लग गया लेकिन जीत हमारी हुई. आगे पोड़ैयाहाट में भी चुनौती देंगे.

Last Updated : Jun 15, 2022, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details