गोड्डा:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने गोड्डा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश सरकार पर जमकर हमले किए. उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो ने चुनाव में मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर सत्ता हासिल की है.
ये भी पढ़ें-नमाज के लिए रूम विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्पीकर को घेरा, लगाया तुष्टिकरण का आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash press conference in Godda) ने कहा कि आज राज्य में वंशवाद की सरकार है, जिसकी कार्यप्रणाली से युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं. दीपक प्रकाश ने कहा कि इस साल सिर्फ 400 युवाओं को रोजगार सरकार दिला पाई है. वहीं ट्रांसफर उद्योग फल-फूल रहा है और माइंस में लूट मची है. उन्होंने सदन पर इस पर चर्चा न होने देने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन बिंदुओं पर हम चर्चा करना चाह रहे थे.