गोड्डाःजिले में प्रेस वार्ता के दौरान स्थानीय नीति को लेकर भाजपा विधायक अमित मंडल ने हेमंत सरकार पर तंज कसा. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार की 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाने को मीडिया स्टंट बताया. इसके साथ ही कहा कि अभी कमिटी गठन की बात कही गई है, जबकि भाजपा की स्थानीय नीति पहले तय हो चुकी है.
स्थानीय नीति पर कोई स्टैंड क्लियर नहीं
भाजपा विधायक अमित मंडल ने कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन का सरकार स्थानीय नीति पर कोई स्टैंड क्लियर नहीं है. वह सिर्फ मीडिया में बयान दे रहे है कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानोय नीति बनेगी, जबकि इसे लेकर अभी कुछ भी अंतिम रूप से निर्णय नहीं हुआ है. सरकार द्वारा स्थानीय नीति को लेकर कमिटी गठित करने की बात कही गई है, लेकिन इस कमिटी के सदस्य कौन होंगे ये भी स्पष्ट नहीं है.