गोड्डा:बीजेपी विधायक अमित मंडल ने निशुल्क कफन योजना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को नकारात्मक सोच से बाहर आना चाहिए और मुफ्त कफन के जगह मुफ्त दवा और इलाज का सोचना चाहिए.
गोड्डा: निशुल्क कफन योजना को लेकर विधायक का सीएम पर कटाक्ष, कहा- नकारात्मक सोच से बाहर आए सरकार - बीजेपी विधायक अमित मंडल
बीजेपी विधायक अमित मंडल ने झारखंड में निशुल्क कफन योजना को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन को नकारात्मक सोच से बाहर आना चाहिए, सरकार को राज्य में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में सोचना चाहिए.
इसे भी पढे़ं: निशुल्क कफन योजना पर सियासत तेज, बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
विधायक अमित मंडल ने मुख्यमंत्री के कोरोना से मौत पर मुफ्त कफन देने वाले बयानों की नींदा करते हुए कहा कि यह नकारात्मक सोच है, जहां मुख्यमंत्री को लोगों को मुफ्त इलाज, दवा, ऑक्सिजन की चिंता करनी चाहिए, वहां मुख्यमंत्री मुफ्त कफन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में मृत्यु दर देश भर में सर्वाधिक है, राज्य में सरकार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की चिंता करनी चाहिए, लेकिन सरकार ने राज्य की जनता को मरने छोड़ दिया गया है, अभी कफन दिया है, आगे मरने के बाद सरकार मुफ्त मर भोज के पैसे देगी.