झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने की अस्पताल अग्निकांड की जांच की मांग, प्रबंधन और प्रशासन पर लगाए लापरवाही का आरोप

विधायक अमित मंडल ने गोड्डा में चाइल्ड अस्पताल अग्निकांड की जांच कराने की मांग की है, साथ ही अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग से अस्पतालों को अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना जरूरी है, लेकिन ऐसा नहीं करने वालों को भी अस्पताल खोलने की इजाजत कैसे मिल जाती है.

bjp-mla-demanded-investigation-of-hospital-fire-in-godda
विधायक अमित मंडल

By

Published : Dec 13, 2020, 7:12 PM IST

गोड्डा: विधायक अमित मंडल ने चाइल्ड अस्पताल अग्निकांड की जांच कराने की मांग करते हुए अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा कि जिस तरह महिला और नवजातों की तस्वीर सामने आई है, उसे देखकर पता लगाया जा सकता है कि स्थिति काफी भयावह रही होगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से गोड्डा में अस्पताल खुल रहे हैं, ऐसे आगे कोई बड़ी घटना होने की संभावना है, आज जो अस्पताल गोड्डा में चल रहे हैं, लगता है उसे कोई देखने वाला नहीं है.

जानकारी देते विधायक

विधायक ने पिछले दिनों अस्पताल में हुए घटना की पूरी जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग से अस्पतालों को अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना जरूरी है, लेकिन ऐसा नहीं करने वालों को भी अस्पताल खोलने की इजाजत कैसे मिल जाती है.

इसे भी पढ़ें: चाइल्ड हॉस्पिटल में आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग अलर्ट, सभी अस्पताल में दिखा रही आग से बचने का डेमो

अस्पताल अग्निकांड के बाद प्रशासन सतर्क हो गया गया है और जिस निजी अस्पताल में आग लगी थी, उसकी जांच डीडीसी अंजली यादव और एसडीओ ऋतुराज ने किया है. घटना के बाद हॉस्पिटल को तत्काल बंद करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details