झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः साध्वी से सामूहिक दुष्कर्म पर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने, बीजेपी ने विधि-व्यवस्था पर उठाये सवाल, कांग्रेस ने दी क्लीन चिट - गोड्डा विधान सभा के भाजपा विधायक अमित मंडल

गोड्डा जिले में हुए साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आमने-सामने आ गए हैं. कांग्रेस विधायक ने एक आरोपी की गिरफ्तारी पर सरकार और प्रशासन की जहां तारीफ की है तो भाजपा विधायक ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

bjp-mla-and-congress-mla-reaction-on-molestation-case-in-godda
सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आमने सामने

By

Published : Sep 9, 2020, 8:42 AM IST

Updated : Sep 9, 2020, 8:54 AM IST

गोड्डा: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आश्रम में घुसकर साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले पर सियासत गर्म हो गई है. इस मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आमने-सामने आ गए हैं. इसको लेकर भाजपा विधायक अमित मंडल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. मंडल ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में अपराध बढ़ गया है तो कांग्रेस नेता और विधायक प्रदीप यादव ने सरकार को क्लीन चिट दे दी है. उनका कहना है कि पुलिस एवं प्रशासन और राज्य सरकार बेहतर ढंग से काम कर रही है.

देखें पूरी खबर


सीएम ने किया ट्वीट
गोड्डा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आश्रम में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. राजनीतिक दल के लोग हों या आम आदमी सभी वारदात की निंदा कर रहे हैं. इधर झारखंड में कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग आमने-सामने आ गए हैं. इससे पहले साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध त्वरित करवाई व गिरफ्तारी करने का पुलिस को आदेश दिया.

राजनीतिक संरक्षण का आरोप
वहीं गोड्डा विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अमित मंडल ने वारदात की निंदा करने के साथ कानून व्यवस्था पर प्रदेश सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि ये घटना उनके क्षेत्र में घटी है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने अपने स्तर से निर्देश जिला पुलिस कप्तान को दिए हैं कि वो दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कारवाई करे. फिलहाल एक आरोपी दीपक राणा गिरफ्तार हुआ, बाकी बचे तीन लोगों को गिरफ्तार करने की बात कही गई है. उन्होंने गिरफ्तार व्यक्ति पर राजनीतिक संरक्षण होने की बात का आरोप लगाया. उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि ये सरकार पैसा लेकर तबादला उद्योग चला रही है. इस कारण ही गलत अधिकारी को संरक्षण मिलता है और अपराध में वृद्धि होती है. विधायक ने कहा कि गैर भाजपा शासित राज्यों में साधु संतों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. सरकार तुष्टिकरण की नीति अपनाई हुई है.

इसे भी पढ़ें-मानव तस्करों के चुंगल से आजाद हुई 14 साल की नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस


पोड़ैयाहाट विधायक ने की सजा दिलाने की मांग
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने घटना की कड़ी निंदा की और स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीणों ने सहयोग देकर आरोपी को पकड़ने में मदद की. वहीं पुलिस भी बेहतर तरीके से काम कर रही है. कहा कि गोड्डा में भी सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक माह में स्पीडी ट्रायल चला कर दोषी को सजा दिलाएं. साथ ही कहा कि राज्य के सीएम हेमंत सोरेन से बात करेंगे. फिलहाल उन्होंने खुद ट्वीट कर दोषी पर कारवाई के निर्देश दिए. ऐसे में वर्तमान सरकार सही तरीके से काम कर रही है, लेकिन गोड्डा जिले के बलबड्डा थाना में गूंगी नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या और दूसरी साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात चिंता का विषय है.

Last Updated : Sep 9, 2020, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details