गोड्डा: विधायक अमित मंडल ने झारखंड की हेमंत सरकार के एक साल पूरा होने पर कटाक्ष किया है. अमित मंडल ने कहा कि कहा की एक तरफ राज्य सरकार खजाना खाली होने का रोना रोती है, तो अखिर सरकार कैसे इतना खर्च कार्यक्रम पर कर रही है.
भाजपा विधायक अमित मंडल का हेमंत सरकार पर हमला, कहा- खजाना खाली है तो कैसे हो रहे कार्यक्रम
हेमंत सरकार का एक साल पूरे होने पर भाजपा विधायक अमित मंडल ने सरकार की विफलताओं को गिनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि खजाना खाली है तो कैसे इतना खर्च करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
भाजपा विधायक अमित मंडल
इसे भी पढे़ं-1 साल के कार्यकाल को रामेश्वर उरांव ने बताया बेहतर, बोले-अगले वित्तीय वर्ष तक दौड़ने लगेगी सरकार
सरकार वादों को करे पूरा
अमित मंडल ने कहा कि गोड्डा जिले का कुछ हिस्सा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का क्षेत्र है. वहां की सड़कों का बुरा हाल है. इतना ही नहीं अमित मंडल ने कहा कि राज्य सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग का उद्योग चला रही है. इसकी वजह से पूरे राज्य मे अपराध बेलगाम हो गया है. सरकार अपने बचे वक्त में अपने किए गए वादों को पूरा करे.