गोड्डाः जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के धनकुंडा से एक शादी समारोह से फरार चल रहे भाजपा नेता सूर्या हांसदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गोड्डा व साहिबगंज जिले की पुलिस को हांसदा की तलाश थी.सूर्या हांसदा ने पिछला चुनाव भाजपा से लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे.
यह भी पढ़ेंःजल्द खुली हवा में सांस लेंगे 7 हजार कैदी, जमानत या पैरोल पर होंगे रिहा
पुलिस की नजर में फरार चल रहे भाजपा नेता सूर्य हांसदा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की सूचना है. गोड्डा व साहिबगंज पुलिस सूर्या की तलाश कर रही थी. उन पर कई आपराधिक मामले व पुलिस पर हमला कर भागने का भी आरोप है.
लालमटिया थाना क्षेत्र के धनकुंडा में एक शादी समारोह में पूरे परिवार के साथ गए थे. वहीं पर पुलिस ने घेर कर गिरफ्तार किया है. इधर गिरफ्तारी की पुष्टि सूर्या हासदा की मां ने करते हुए सूर्या के साथ अनहोनी की आशंका जताई है. विदित हो कि सूर्या ने पिछले विधानसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर बोरियो से चुनाव लड़ा था.