गोड्डा: बीजेपी प्रत्याशी के रूप में आज निशिकांत दुबे आज अपना नामांकन करेंगे. इस मौके पर सीएम रघुवर दास सहित बीजेपी के झारखंड चुनाव प्रभारी मंगल पांडे सहित कई दिग्गज मौजूद रहेंगे.
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से अपनी जीत की कामना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक बार फिर से मोदी जी की सरकार बनेगी.
BJP प्रत्याशी निशिकांत दुबे आज करेंगे नामांकन, सीएम और मंगल पांडेय सहित मौजूद रहेंगे कई दिग्गज - गोड्डा समाचार
गोड्डा में बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान सीएम रघुवर दास के अलावा मंगल पांडेय और कई अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे.
निशिकांत दुबे (फाइल)
जानकारी के अनुसार, पर्चा दाखिल करने से पहले निशिकांत दोमूही चौक से पैदल चल कर समाहरणालय पहुंचेंगे और निर्वाची कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.