गोड्डा: सदर अस्पताल परिसर से बाइक चोरी की घटना सामने आयी है. घटना की पूरी तस्वीर और चोर की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब पुलिस का चोरों का पहचान करना और भी आसान हो गया है. जल्द ही चोर को हिरासत में लिया जाएगा.
गोड्डा: सदर अस्पताल से बाइक चोरी का मामला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात - bike stolen in godda
गोड्डा के सदर अस्पताल परिसर में बाइक चोरी का मामला सामने आया है. घटना की पूरी तस्वीर और चोर की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिससे पुलिस का चोर को ढूंढना आसान हो गया है. चोर की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की बैठक, निकाय पदाधिकारियों को दिए निर्देश
कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात
आयुष्मान भारत योजना के जिला कॉर्डिनेटर सुमित कुमार झा सदर अस्पताल किसी काम से आये थे. वहीं पास में उन्होंने बाइक लगाई और अंदर चले गए. कुछ देर बाद जब वो बाहर आये तो उन्होंने देखा कि उनकी बाइक गायब थी. इसके बाद हॉस्पिटल की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गय तो पूरी घटना की तस्वीर कैमरे में कैद थी. मामले की शिकायत नगर थाने में कर दी गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. चोर को पकड़ने के लिए छानबीन जारी है.