झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रचार के आखिरी दिन भोजपुरी सितारों की धूम, बीजेपी से रविकिशन तो महागठबंधन से छोटू रंगीला ने मांगा वोट - jharkhand election live

भले ही चुनाव झारखंड में हो रहा हो लेकिन चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गोड्डा में भोजपुरी सितारों की धूम रही. गोड्डा में भोजपुरी स्टार रवि किशन ने रोड शो किया तो महागठबंधन की ओर से चर्चित भोजपुरी गायक छोटू रंगीला ने भी लोगों का मनोरंजन करते हुए आरजेडी के पक्ष में वोट मांगा.

Bhojpuri stars election campaigned
रवि किशन ने किया चुनाव प्रचार

By

Published : Dec 18, 2019, 11:50 PM IST

गोड्डा: शहर के कॉलेज मोड़ से कारगिल चौक तक भोजपुरी सिने स्टार रवि किशन का रोड शो हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क किनारे खड़े होकर उनका अभिवादन किया. इस दौरान उनके साथ गोड्डा के विधायक और उम्मीदवार अमित मंडल मौजूद रहे. साथ ही सांसद निशीकांत दुबे भी रोड शो में शामिल रहे.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

रोड शो के दौरान रवि किशन लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की. वहीं रजौन में आरजेडी की चुनावी सभा में मंच की शोभा भोजपुरी के चर्चित युवा गायक छोटू रंगीला बने. छोटू रंगीला ने मंच से भोजपुरी गानों के माध्यम से लोगों को खुब झुमाया और गीतों के माध्यम से ही आरजेडी के संजय यादव को मत देने की अपील की.

ये भी पढ़ें -गोड्डा में दिखा तेजस्वी का तेज, सभा में कहा- हम करते हैं रोजगार की बात

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान युवा, बुजुर्ग सभी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए. वहीं मौके पर मौजूद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग राजद उम्मीदवार संजय यादव के पक्ष में मतदान करें.

ये भी पढ़ें -झारखंड में दोबारा चुनें बीजेपी की सरकार, फुल स्पीड से चलेगी विकास की गाड़ी: अर्जुन मुंडा

बहरहाल, बुधवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. ऐसे में हर दल प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती थी इसलिए सभी ने अपने चुनाव प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details