गोड्डा: शहर के कॉलेज मोड़ से कारगिल चौक तक भोजपुरी सिने स्टार रवि किशन का रोड शो हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क किनारे खड़े होकर उनका अभिवादन किया. इस दौरान उनके साथ गोड्डा के विधायक और उम्मीदवार अमित मंडल मौजूद रहे. साथ ही सांसद निशीकांत दुबे भी रोड शो में शामिल रहे.
रोड शो के दौरान रवि किशन लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की. वहीं रजौन में आरजेडी की चुनावी सभा में मंच की शोभा भोजपुरी के चर्चित युवा गायक छोटू रंगीला बने. छोटू रंगीला ने मंच से भोजपुरी गानों के माध्यम से लोगों को खुब झुमाया और गीतों के माध्यम से ही आरजेडी के संजय यादव को मत देने की अपील की.
ये भी पढ़ें -गोड्डा में दिखा तेजस्वी का तेज, सभा में कहा- हम करते हैं रोजगार की बात