गोड्डा: जिले के बोहरा स्थित मेला मैदान में भोजपुरी अदाकारा और गायिका अक्षरा सिंह ने रंगारंग प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरुआत जेवीएम विधायक प्रदीप यादव ने देशभक्ति में जुगलबंदी के साथ की.
प्रदीप यादव ने किया संबोधित
इस दौरान विधायक प्रदीप यादव ने चुनाव के माहौल के वक्त कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित करते हुए शायराना अंदाज में कहा कि पतंग तब तक आसमान की ऊंचाइयों पर होता है, जब तक डोर से जुड़ा होता है, जैसे उसकी डोर कट जाती है, वह सड़क या नाले में पड़ा मिलता है. उन्होंने कहा कि आज वे जहां भी हैं इस जनता के बदौलत हैं. वरना उनकी कोई हैसीयत नहीं है. बस उनका आशीर्वाद बना रहे.
ये भी पढ़ें-छठ महापर्व: आज है खरना, निर्जला उपवास शुरू