गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के भुस्का हाट में ग्रामीणों ने एक नाबालिग लड़के को मोबाइल चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी.
एक साथी फरार
गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के भुस्का हाट में ग्रामीणों ने एक नाबालिग लड़के को मोबाइल चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी.
एक साथी फरार
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लड़के को अपने कब्जे में लिया. आरोपी लड़के ने बताया कि वो साहिबगंज का रहनेवाला है. अपने एक दोस्त के साथ आया था. तीन मोबाइल और दो हजार रुपए की चोरी की थी. हालांकि, उसका एक साथी मौका पाकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-ऑनलाइन होगा समस्याओं का निदान, 15 अगस्त को शिक्षा विभाग करेगा वेबसाइट लॉन्च
पुलिस कर रही जांच
बता दें कि हाल के दिनों में खास तौर पर सप्ताहिक हाट बाजार में ऐसी घटना लगातार घट रही थी. ऐसे में एक चोर के पकड़े जाने के बाद गुस्से में लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.