गोड्डा: कोरोना को लेकर लॉकडाउन के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन अपने-अपने तरीके से इस बात को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है कि वह घरों में रहें और इस बीमारी से अपने आप को बचाएं. वहीं, इस दौरान जिले के बसंतराय में एक अनूठी युगलबंदी पुलिस और प्रशासन के आलाअधिकारी की देखने को मिली.
लॉकडाउन के दौरान बीडीओ और थाना प्रभारी की अनूठी युगलबंदी लॉकडाउन के दौरान अनूठी युगलबंदी के दौरान जहां पुलिस गाना गा रही थी, वहीं प्रशासन के अधिकारी माउथ ऑर्गन बजाकर उसे धुन दे रहे थे. ऐसी युगलबंदी आम तौर पर बहुत कम देखने को मिलती है. लेकिन कोरोना जैसी महामारी के दौर में यह युगलबंदी देखने को मिली. जहां लोग अपने काम को एन्जॉय करने के साथ ही अपनी-अपनी छिपी हुई प्रतिभा की नुमाइश भी कर रहें है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: लॉकडाउन को लेकर सीएम हेमंत सोरेन की शुक्रवार को अहम बैठक
बसंतराय थाना प्रभारी गिरिधर गोपाल ने बसंतराय चौक पर पुराने गीत के बोल को पैरोडी में तब्दील कर कुछ ऐसा समा बांधा की सुनसान सड़को के किनारे छतों और बालकोनी में लोग आ गए और दारोगा बाबू के संदेश भरे सुरमई संगीत सुनने लगे. लेकिन तब इसमें और भी चार चांद लग गया जब बीडीओ शेखर कुमार ने अपने प्रिय वाद्ययंत्र माउथ ऑर्गन से सुरीली तान छेड़कर माहौल को खुशनुमा बना दिया. गौरतलब है कि इसी बसंतराय के पूर्व थाना प्रभारी जहां लॉकडाउन के दौरान शुरुआत में आम आदमी के साथ अमानवीय व्यवहार की वजह से लाइन हाजिर हो चुके है, तो अन्य मामले में गोड्डा पुलिस के एक जवान औऱ एक हवलदार के अच्छे व्यवहार के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रशंसा भी की थी.