झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा के महिला ITI संस्थान में पढ़ाई छोड़ होते है सारे काम, 2016 में श्रम मंत्री ने किया था उद्घाटन

गोड्डा जिले के महिला ITI में पढ़ाई छोड़कर सारे काम किए जाते हैं. 2016 में श्रम मंत्री ने महिला ITI संस्थान का उद्घाटन किया था. उसके बाद से संस्थान में कोई पढ़ाई का काम नहीं हुआ.

bad-condition-of-iti-institute-of-godda
महिला ITI संस्थान

By

Published : Feb 10, 2021, 1:29 PM IST

गोड्डा: जिले के एक मात्र महिला आईटीआई संस्थान बना तो था महिलाओं को तकनीकी रुप से दक्ष कर उन्हें सशक्त बनाने के लिए, लेकिन इस भवन में पढ़ाई छोड़कर वो सारे काम होते है जो समय-समय पर जिला प्रशासन चाहती है. दरअसल महिला आईटीआई के निर्माण की शुरुआत 2008-09 में हुई और फिर भवन बनकर 2012 में पूरा हो गया, लेकिन फिर उसे उसके हाल पर छोड़ दिया गया.

देखें पूरी खबर

यहां कभी चुनाव की मतगणना तो कभी स्ट्रांग रूम बनाया जाता है, तो कभी इस भवन में अर्ध सैनिक बल का कैंप बना दिया जाता. काफी हिल हुज्जत के बाद बड़े ही तामझाम के साथ महिला आईटीआई कॉलेज का उद्घाटन 2016 में तत्कालीन श्रम और नियोजन मंत्री राज पलिवार की तरफ से किया गया. लगा कि अब कॉलेज नियमित रूप से चलेगा.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस के आरोपों पर सांसद निशिकांत दुबे का पलटवार, लोकसभा में जमकर हुई बहस

इसके लिए शिक्षक और अन्य स्टाफ के अनुबंध पर संस्थान में प्राचार्य समेत अन्य पदों पर नियुक्ति की बात कही गई, लेकिन फिर कुछ ही दिनों में सब आई गई बात हो गयी. संस्थान के खिड़की के शीशे टूटे पड़े हैं. कोई मौके पर बताने वाला नहीं है. गोड्डा के महिला जान प्रतिनिधि हो अथवा आम युवा सभी बस यही कहते कि सरकारों को भवन निर्माण में दिलचस्पी होती है. वजह इसके पीछे ठीकेदारी होती है, लेकिन इस तरह के शैक्षणिक संस्थान के स्थायी पड़ सृजित करने के बाद ही खोला जाए तब वो अपने उद्देश्यों को पा सकता है. अन्य ऐसे भवन बस शहर और जिले की शोभा बन कर रह जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details