झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा मॉडल कॉलेजः प्रोफेसर हैं लेकिन पढ़ाते नहीं, स्टूडेंट्स हैं पर आते नहीं - शिक्षा विभाग झारखंड

सरकार की योजनाएं काफी अच्छी होती हैं. दिक्कत तब होती है जब उसे धरातल पर उतारा जाता है. इस दौरान या तो वह योजना धरातल पर पहुंच नहीं पाती है. अगर पहुंचती भी है तो आधी-अधूरी.

godda model college building
गोड्डा मॉडल कॉलेज

By

Published : Mar 18, 2020, 1:40 PM IST

गोड्डाः जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत सुगाबथान में मॉडल कॉलेज भवन बने कई साल बीत गए, लेकिन पठन पाठन शुरू होने का नाम नहीं है. इस कॉलेज के लिए प्रोफेसर नियुक्त है और छात्र भी हैं, लेकिन दोनों कहीं और जाने को मजबूर हैं. इस मुद्दे को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने विधानसभा में भी उठाया है, लेकिन हालात जस के तस है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ेंःकोरोना वायरस के कारण पतरातू लेक रिजॉर्ट किया गया बंद, 14 अप्रैल तक बंद करने का आदेश


झारखंड सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोड्डा में मॉडल कॉलेज की घोषणा की. जिसका आलीशान भवन बनकर तैयार है. करोड़ों की लागत से बने इस भवन में पठन पाठन के लिए कुल 21 कमरों के अलावा कार्यालय, पुस्तकालय आदि कमरे बन कर तैयार हैं. इन कमरों में बेंच डेस्क से लेकर विद्युत व्यवस्था सबकुछ दुरुस्त है.

ये तो भवन की बात हुई. इस विद्यालय में शिक्षक भी नियुक्त हैं, लेकिन काफी ढूंढने के बाद एक शिक्षक मिले, जो फिलहाल गोड्डा कॉलेज गोड्डा में सेवा दे रहे हैं. नाम है जितेंद्र कुमार अंग्रेजी विषय के प्राध्यापक के रूप में उनकी नियुक्ति है. यहां जब उनसे बात की तो और एक बात पता चली कि कुछ छात्रों ने ऑनलाइन नामंकन भी करवाया था. लेकिन कॉलेज मिला नहीं तो उनलोगों ने फिर गोड्डा कॉलेज में नामंकन करा लिया.

इस बाबत गोड्डा कॉलेज गोड्डा के प्राचार्य जी एस पाठक कहते हैं कि उनके यहां एक शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर हैं, लेकिन एक बड़ी बात बोल जाते हैं कि उनसे तो मॉडल कॉलेज ने छात्र की मांग की थी.

ये तो हाल है शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के नाम पर बनी मॉडल कॉलेज का. जिसके बारे में सांसद निशिकांत दुबे भी कह चुके हैं कि चार साल बीत जाने के बाद भी मॉडल कॉलेज नहीं चालू हुआ है. इस भवन में फिलहाल रेलवे के ठेकेदार के कर्मी रहकर अपना काम निपटा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details