झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी का बयान, धारा 370 हटाने का किया समर्थन, बड़बोले नेताओं का नहीं - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने एक तरफ केंद्र सरकार के धारा 370 हटाने का समर्थन किया. लेकिन भाजपा के बड़बोले नेताओं के बयान को वे पचा नहीं पा रहे है. उन्होंने उन नेताओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी

By

Published : Aug 12, 2019, 12:22 PM IST

गोड्डाः झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी विपक्षी गठबंधन से उलट केंद्र की भाजपा सरकार के जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35A के हटाए जाने को सही ठहराया था. इसके बाद जम्मू कश्मीर में फौज की भारी तादाद में तैनाती को लोकतंत्र के लिए अनुचित बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता कश्मीरियों के लिए जो बयान दे रहे हैं, वह शर्मनाक है.

देखें पूरी खबर
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमने भले ही सरकार की कश्मीर में धारा 370 हटाने की नीति का समर्थन किया है, लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और यूपी विधायक के कश्मीरियों के प्रति विवादित बयान का कहीं से समर्थन नहीं करते हैं. बीजेपी को ऐसे मुख्यमंत्री को न केवल पद से हटा देना चाहिए, बल्कि उसे पार्टी से निकाल बाहर कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-पलामू: भीड़ की बलि चढ़ने से बचा युवक, पुलिस की तत्परता ने टाली मॉब लिंचिंग की घटना

उप्र के विधायक और हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर जैसे व्यक्ति को बीजेपी को पद और पार्टी से हटा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत के हालात पाकिस्तान जैसे हो गए हैं. जिस तरह पाकिस्तान में भारत का भय दिखा कर सत्ता हथियाने का काम हो रहा है. वहीं, भारत में भी लोगों को पाकिस्तान का भय दिखाकर भाजपा सत्ता पाने की नीति पर चल रही है.

ऐसे हालात में कश्मीरी भाई बहनों के हित कैसे संभव हैं. जम्मू-कश्मीर में जो हालात हैं, लोकतंत्र में ऐसे हालात ज्यादा दिन तक नहीं रखे जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details