गोड्डा: जिले के महगामा में थाना प्रभारी द्वारा एक दंपती की पिटाई का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, एक पारिवारिक विवाद को लेकर पिंकी देवी और उसके पति प्रीतम भगत को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया और इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई. पीड़ित दंपती ने पुलिस पर ये आरोप लगाया है. वहीं ये मामला राजनीतिक गलियारे में भी चर्चा में आ चुका है. इस घटना पर भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर इसकी निंदा की है और पूरे मामले की जांच की मांग की है.
Godda News: महगामा थाना में दंपती की पिटाई के मामले ने पकड़ा तूल, बाबूलाल मरांडी ने की जांच की मांग - jharkhand news
गोड्डा के महगामा में थाना प्रभारी द्वारा एक दंपति की पिटाई का मामला पकड़ा तूल पकड़ने लगा है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर मामले की जांच की मांग की है. वहीं पुलिस से इन आरोपों से इनकार किया है.
जानकारी के मुताबिक, ये घटना 16 अप्रैल की है. जब एक पारिवारिक विवाद को लेकर प्रीतम भगत और उनकी पत्नी पिंकी देवी की थाने बुलाया गया था. पीड़ित प्रीतम भगत के अनुसार वहां थाना प्रभारी मुकेश सिंह के द्वारा उन्हें लात जूते से पीटा गया, जिसमें उन्हें कई जगह चोटें भी आई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया. पिंकी देवी के अनुसार, अपने पति की पिटाई होते देख वह मोबाइल से वीडियो बनाने लगी, लेकिन उसका मोबाइल छीन लिया गया.
थाना प्रभारी ने आरोपों से किया इनकार: इधर दूसरी ओर थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया कि प्रीतम भगत उर्फ टुनटुन के साथ कोई मारपीट की घटना नहीं हुई है. साथ ही कहा कि उल्टा प्रीतम भगत थाने में आकर भद्दी भद्दी गालियां दे रहा था. इधर इस पूरे मामले पर पीड़ित दंपती ने एसपी नाथु सिंह समेत उच्चस्थ पुलिस पदधिकारियो से न्याय की गुहार लगाई है, उनका कहना है कि उन्हें एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी न्याय नही मिला है. साथ ही कहा है कि वर्तमान थाना प्रभारी के रहते मामले में निष्पक्ष न्याय संभव नहीं है. इधर, बाबूलाल मरांडी के ट्वीट के बाद ये मामला हाई प्रोफाइल हो गया है.