झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी और सांसद निशिकांत दुबे ने मलेरिया से हुई मौतों पर हेमंत सरकार को घेरा, कहा- आईसीयू में सो रही सरकार!

Babulal Marandi and MP Nishikant Dubey targeted state government. गोड्डा में मलेरिया से चार लोगों की मौत के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इसपर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-November-2023/jh-god-03-mpmaleriadhamaka-avb-jh10020_24112023143233_2411f_1700816553_2.jpg
Death Due To Malaria In Godda

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2023, 4:42 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 6:52 PM IST

गोड्डा के सुंदरपहाड़ी में मलेरिया से मौत पर प्रतिक्रिया देते गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे.

गोड्डा:जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड में मलेरिया से चार लोगों की मौत और 100 से अधिक पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि प्रशासन ने की है. वहीं सुंदरपहाड़ी में बीमारी के प्रसार को देखते ही प्रशासन की नींद उड़ गई है. वहीं इस मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मलेरिया से हुई मौत की संख्या सात बताते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. बाबूलाल ने पोस्ट कर लिखा है कि हेमंत सरकार आईसीयू में चैन की नींद सोई हुई है. बाबूलाल के पोस्ट के बाद राजनीति गरमा गई है.

बरहेट में रहने के बावजूद सीएम को मलेरिया पीड़ितों से मिलने की फुर्सत नहीं-निशिकांत दुबेः वहीं दूसरी ओर मामले में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी अपनी प्रतिक्रिया देकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के अलावा पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड में मलेरिया से मरने वालों की संख्या 50 है. साथ ही हजारों लोग मलेरिया की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम बरहेट में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में तो आ सकते हैं, लेकिन सुंदरपहाड़ी में मलेरिया पीड़ित परिवारों को नहीं देखने आ सकते हैं. उनके लिए सिर्फ पैसा मायने रखता है. वो संविधान तक को नहीं मानते हैं तो वो ईडी और सीबीआई को क्या मानेंगे. उन्हें जहां पैसा दिखेगा वह वहीं जाएंगे.

सुंदरपहाड़ी में 138 लोग मलेरिया की चपेट मेंः ज्ञात हो कि गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र की बड़ा सिंदरी पंचायत और आसपास के 16 गांव में अब तक 1500 से ज्यादा लोगों की मलेरिया जांच हुई है. जिसमें 138 लोगों में मलेरिया की पुष्टि गोड्डा डीसी जीशान कमर ने की है. मलेरिया प्रभावित गांव में स्वास्थ्य विभाग की 15 टीमें कैंप कर रही हैं. मलेरिया से चार मृतकों के परिवार को सरकारी मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसकी पुष्टि गोड्डा डीसी जीशान कमर ने की है.

Last Updated : Nov 24, 2023, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details