गोड्डा: पोड़ैयाहाट और गोड्डा के बीच बिछाए जा रहे रेल लाइन को लेकर कुरमन पुल पर अब एक बार फिर सांसद निशिकांत दुबे और प्रदीप यादव आमने सामने आ गए है. दोनों एक दूसरे पर फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं
दरअसल कुरमन पुल और आसपास के ग्रामीणों ने रेल लाइन के बीच छोटा पुल बनाए जाने का विरोध किया था. उनका मानना था कि इससे सौ से ज्यादा गांव के लोग प्रभावित थे. इसके साथ ही उनकी मांग थी कि बगल में एक बड़ा पुल बना दिया जाए. जिससे उन्हें समस्या आने जाने में नहीं हो. पिछली बारिश के दौरान भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी थी.
ग्रामीणों की मांग का विधायक प्रदीप यादव ने समर्थन करते हुए कहा था कि वे रेल लाइन के विरोधी नहीं है लेकिन रेल लाइन से आम आदमी को सुविधा की जगह परेशानी नहीं हो और पास में रास्ते बनाए जा सकता है क्योंकि वह अभी काम नहीं हुआ है. इसे लेकर ग्रामीणों ने काम भी बंद करवा दिया था. इसके साथ ही कहा था कि अडानी के हित के लिए जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए.
ये भी पढ़े-मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत, शव निकालने की कोशिश जारी
साल 2022 में अडानी पावर प्लांट को आरंभ किया जाना है और इसी रेल लाइन के माध्यम से इन्हें कोयले की आपूर्ति होनी है. वही इस पर पलटवार करते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि विधायक प्रदीप यादव नहीं चाहते कि रेल लाइन बने वे राजनीति कर रहे है. उन्होंने साथ ही कहा कि पुल की चौड़ाई पर्याप्त है. वे ग्रामीणों के साथ बात करेंगे. इसके साथ ही एक रेल मंत्रालय का पत्र पोस्ट करते हुए लिखा लोगो को अंग्रेजी पढ़नी चाहिए क्योंकि उसमें कोयला ढुलाई की बात है न अडानी का जिक्र. इसे लेकर जिला प्रशासन ने रेल मंत्रालय से भी पत्राचार हो रहा है. इस रेल लाइन के निर्माण में केंद्र और राज्य सरकार दोनो की हिस्सेदारी है.