झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, SDPO बाल-बाल बचे - गोड्डा में पुलिस पर फायरिंगट

गोड्डा में तीन बाइक सवार अपराधियों ने एक सैलून में घुसकर दो लोगों की हत्या कर फरार हो गए थे. इस मामले में अपराधी को पकड़ने शंभुगंज गई पुलिस पर अपराधियों ने गोली चला दी. वहीं, मौक पाकर आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने आरोपी के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया.

attack on police team in godda
पुलिस पर हमला

By

Published : Oct 2, 2020, 12:02 PM IST

गोड्डाः जिले के दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए अपराधियों के धर पकड़ करने बांका के शंभुगंज गई पुलिस पर अपराधियों ने गोली चला दी, जिसमें एसडीपीओ बाल-बाल बच गए. वहीं, मौके से पुलिस ने घटना में शामिल एक अपराधी और एक बाइक को जब्त कर लिया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-RIMS में इलाज में देरी से मासूम की मौत, सूचना के घंटों बाद भी जांच के लिए नहीं पहुंचे थे चिकित्सक

घटना के मुख्य आरोपी अभी फरार
पिछले बुधवार को गोड्डा रौतारा चौक के कझिया नदी के समीप एक सैलून में घुसकर तीन बाइक सवार अपराधियों ने विनय पासवान और सैलून संचालक निरंजन ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में गुड्डू सिंह और कृष्णा सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया था, लेकिन तीसरे की पहचान अभिषेक सिंह के रूप में हुई थी, जिसकी तलाश में पुलिस बांका का शंभुगंज थाना गई. जहां पर एक घर के सामने घटना में इस्तेमाल बाइक होने की सूचना पर पुलिस ने घर को घेर लिया. इसी दौरान घर की खिड़की से एसडीपीओ पर गोली चला दी गई, जो उन्हें गले से छूती हुई निकल गई. इधर इसके बाद दोनों तरफ से गोली चली. वहीं मौके का फायदा उठा कर अभिषेक सिंह फरार हो गया. घटना स्थल से पुलिस ने हत्याकांड में प्रयोग की गई बाइक जब्त कर ली. वहीं, अभिषेक सिंह को गोड्डा साथ लाने वाला एक अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. हलांकि घटना के मुख्य आरोपी अभी फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details