गोड्डा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. पुलिस ने बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को जब पुलिस ने दो युवकों को बिना मास्क के होने पर जुर्माना वसूलना चाहा तो युवकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. जिसमें जवान घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक गोड्डा के दुमुही चौक के पास दो युवकों को बिना मास्क लगाए घर से निकलने पर टीम ने रोका था. पुलिस टीम ने उनपर 100 रुपये जुर्माना लगा दिया. इस पर दोनों युवकों ने पुलिस टीम को गाली देना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों युवकों को पुलिस टीम वैन में बिठाकर थाना ले जाने लगी. ऐसा करने से युवक आग बबूला हो गए और वैन में रखी लोहे की रॉड से पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिस का जवान कमलेश्वरी साह घायल हो गया. उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इधर, मुफ्फसिल थाने में दोनों युवकों मनोज महतो और दिगंबर महतो के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.